भज मन चरण - कमल सुख दाई |
नन्द को लाल-ब्रषभानु दुलारी-यसुमति नंदन-श्री कीरति प्यारी |
मुरली बजाते भये श्रीराधे तेरे श्याम देखे |
मन मेरो नाचे रे सखी री जैसे वृन्दावन |
जो जन आइके राधेश्याम कहें - मिल जाएँ उन्हें सब सुख की खानी !!
यमुना जल में नित चान करे - पुनि देय परिक्रमा ब्रज रजधानी !
वैकुण्ठहु को सुख फीको लगे - ऐसो सुख भक्त रसिक जन गानी !!
ब्रजवासी व्है ब्रजवास करै - सुने भक्त मुखन्ह हरिकथा सुहानी !
कहै राधे-राधे सुनै राधे-राधे - श्रीजी सेवा में लगन लगानी !!
प्रिया-लाल के नाते सब नाते - कहूँ अन्य न चित्त की कछु पहिचानी !
"स्वीटी" भये बड़-भाग मेरे - ऐसी प्रीति की रीत श्री गुरु है बखानी !!
श्री वृन्दावन धाम अपार जपे जा राधे-राधे
जपे जा राधे-राधे -कहे जा राधे-राधे
श्री राधा अलबेली सरकार रटे जा राधे-राधे
परम धन श्रीराधा नाम अपार !
जाहि श्याम मुरली में टेरे सुमिरे बारम्बार!!
परम धन श्रीराधा नाम अपार!!
परम धन श्रीराधा नाम अपार!!
श्री शुक प्रगट कियो नहीं जाते !
जानि सार को सार !!
परम धन श्रीराधा नाम अपार !!
परम धन श्रीराधा नाम अपार !!
"स्वीटी" श्रीजी कृपा ते - श्री कृष्ण रही है पुकार !
कब आओगे लाडिले - क्यों हठ करिहो बेकार !!
श्रीजी के मैं आसरे -श्रीजी कृपा की छाँव !
कितनेहु दूर चलाओ तुम-न दुखेंगे पांव !!
लालन हार न मैं सकूँ-वृथा परीक्षा लेहु !
श्री राधेजू की शरण हूँ-आन पड़ेगो पेखु !!
तेरो कहाय के और को- कैसे कह्यो तू देख !
श्री राधावल्लभ लाडिले -हँसी होयगी देख !!
श्रीजी मेरी स्वामिनी-मैं श्रीजी की दास !
श्यामा प्यारी रस कथा -मेरे जीवन आस !!
तेरो नाम धारण कियो -रसिक बिहारी लाल !
तेरे में मोहित भयो-श्री मदन मोहन गोपाल !!
छुट गए जग के भरम सब -छूटे मोह के गीत !
मुरली मनोहर प्रेम है-मुरली धुन संगीत !!
तेरे कारन ही प्रभो-कियो सोशल नेट्वर्किंग संग !
तृष्णा "स्वीटी" हिय बसी-बिखराउँ श्याम-श्याम रंग !!
हे मेरे श्यामा-श्याम हे मेरे लाडिली-लाल में आपको कभी भूलूं नहीं !!
हे प्रिया-प्रियतम आपकी कृपा संग मुझे कभी आपसे विस्मृत न होने दे !!
राधे-राधे -श्याम जय-जय श्री वृन्दावन धाम
राधे-राधे -श्याम जय-जय श्री वृन्दावन धाम
राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे
राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे किशोरी तेरे चरनन की रज पाऊँ स्वामिनी चरनन पे बलि जाऊं
राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे
दूर-भई दुनिया मोसों !
सब पीर गयीं-मन सुखी भयो !!
नाते सगरे प्रभु तोसे जुडे !
कहीं हानि न लाभ हिय में रह्यो !!
करुना सागर की करुना में !
जीवन मेरो निश्चिन्त भयो !!
श्री राधे-राधे लगन लगी !
बिनु योग के ही संयोग भयो !!
आचार न थे नहिं ज्ञान भी था !
तप क्या होता कुछ पता न था !!
बैराग्य कहाँ रहता था !
कुछ इसका मुझको भान न था !!
भक्ति माता क्या कहती है !
सुनने में मेरा ध्यान न था !!
गुरु कृपा भई ऐसी न्यारी !
मेरी मति सुधरी पायीं प्यारी !!
मोहे रंग लगे- तेरे न्यारे !
सब सुधर गए - बिगरे सारे !!
सीता राम लगन - राधे श्याम लगन !
मैं भई मगन - मैं भई मगन!!
"स्वीटी" भये मेरे सभी कथन !!
पल्लवित हो कर के प्रेम बेल !
उठी प्रिया-लाल संग अमर उमंग !!
मैं कहूँ सदा - मैं सुनूं सदा !
मेरे गीत सदा - संगीत सदा !!
राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे
shri radhey !!! hare krishna!! |
राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे |
राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे |
राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे |
राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे-राधे
हे मनमोहन ! हे मधुसूदन ! राधावल्लभ ! कुञ्ज बिहारीजी ! राधे-राधे मैं गाय रही - तकूँ गैल तिहारी गिरधारी जी !!
श्याम-सुन्दर ! प्यारे नन्द-नंदन ! गोपाल ! गोविन्द ! श्री राधा-रमण !
मैंने तेरे मैं विश्वास कियो - अपनो मन तेरे रास कियो !!
रटूं गीत तेरे मैं सांवरिया जी - घूमूँ नित्य तेरी प्रिय नगरिया जी !
तेरे कारन मेरो नाम पुजै - तेरे करते सब काम चलै !!
तेरी मेरी प्रीत पुरानी है- कोई जाने या अंजान रहै !
तुम मेरे प्यारे खिवैया हो - मेरे जीवन की नैया हो !!
मेरे भाग्य भी तुम - मेरे कर्म भी तुम !
मेरे ज्ञान भी तुम - मेरे ध्यान भी तुम !!
वैराग्य मेरे तुम प्यारे महा !
मेरे मनमीत हो प्यारे सदा !!
तेरी-मेरी पहचान है एक !
तेरे मेरे संगीत हैं एक!!
तेरी मुरली धुन मुझे कहलाती !
मैं प्रियाजी की हूँ प्रिय दासी !!
"स्वीटी" "राधे-राधे" नाम मेरो !
जीवन धन "राधे-राधे" नाम मेरो !!
मेरी टेर बनी "राधे-राधे" !
मेरी जीवन-प्राण "राधे-राधे" !!