जय -जय श्री गोपालजू ---तेरी गैया रहीं पुकार !
लालच -लोभ में आईके --- मारें -काटें गौ धिक्कार !!
अ ---कृपया ध्यान रखें - (एकादश मन्त्राः )------------
1-कोई भी चाहे कितना भी बड़ा क्यूँ न हो --
2-चाहे वो गुरु हो चाहे चेला --
3-चाहे वह किसी भी विधि -मत -संप्रदाय -प्रवाह का आचार्य ही क्यों न हो --
4-चाहे वो परमहंस हो ---
5-चाहे वो अकिंचित वैष्णवाचार्य हो --
6-चाहे वो भक्तिमार्ग पुरोधा श्रेष्ठ भक्त हो --
7-चाहे वो ( कथित ,, सच में ऐसा कोई भी नंदलाला - भगवान - श्री श्यामसुन्दर - गोविन्द - गोपाल - मदनमोहन - श्री राधावल्लभ जी के अलावा हो ही नहीं सकता ) कृष्ण प्रेम रससिन्धु -लीलाधारी -स्वयंप्रकट अवतारी युगपुरुष हो ---
8-चाहे वो महाचमत्कारी फकीर -साधू-संत-महात्मा-गुरु हो --
9-चाहे वो संसार का सबसे अधिक चेला वाला गुरु हो --
10-चाहे वो पूर्ण सत्यबादी एवं दानी महापुरुष हो --
11-चाहे वो कोई नया सच्चा या झूंठा (मनगढ़ंत ,,सच में कोई भी भगवान श्री राम या श्याम के अलावा पूर्ण भगवद अवतार -भगवान है ही नहीं है ) भगवान ही क्यों न हो --
नोट -1-उसके लिए सर्वप्रथम गौ सेवा अनिवार्य है --गौ रक्षा का संकल्प अनिवार्य है -
चाहे वह हरिनाम रटता हो -चाहे वह हरिनाम संकीर्तन में रत हो -
उसके लिए गौ सेवा परमावश्यक है !!--
विना गौ सेवा के ज्ञान -भक्ति -योग -मोक्ष कुछ भी नहीं है !!
नोट -2-यदि कोई गौसेवा नहीं करता वह संत -महात्मा -गुरु -भक्त हो ही नहीं सकता !!
नोट -3-गौ हत्यारे या हत्यारों को गौ वेचने वाले नर -पिचास हैं !!
इन्हें कठोरतम दंड मिलना चाहिए !!
नोट -4-जो वैष्णव या सनातनी इसे पढ़कर कमेंट्स में --
जय गौ माता या अन्य कुछ गौ सेवा में नहीं लिखे तो समझाना वो चांडाल है !!!!!!!
ब---कृपया संकल्प रखें !!!!!!!!!!!!!!!!!(एकादश -संकल्पा )
1-गौ माता की हमें सेवा करनी है - भगवान ने गौ माता को हमें पूजने के लिए दिया है - हमें गौ माता से सेवा लेने का कोई अधिकार नहीं है - यदि कोई भी गैया -मैया से सेवा लेता हैं तो वह महापाप है !!---
2-सबसे पहले गैया -मैया के सन्तानों के लिए गैया -मैया का ढूध है उसके बाद उनके पेट भरने पर हम गैया -मैया का दुग्धामृत अपने लिए ले सकते हैं !!---
3-हष्ट -पुष्ट सांडों का होना गौ सेवा की सच्ची झलक है - यदि किसी गौशाला में हष्ट -पुष्ट सांड नहीं हैं तो वह गौशाला गौशोषण शाला है !!
4-बछड़ों का वधिया करन भी महापाप है !!
5-सांडों को आवारा पीटने व भूखा रहने के लिए छोड़ना भी महापाप है !!
6-प्रत्येक गौशाला में एक सुयोग्य पशु चिकित्सा अधिकारी का होना परमावश्यक है !!
7-गौ माता से प्रसाद के रूप में उसका दुग्ध न लें उसका अनमोल गोबर व मूत्र ही महाप्रसाद है !!
8-प्रतिदिन सर्वप्रथम गौ ग्रास निकालें व गैया -मैया को भेंट दें !!
9-गैया व सांड में भेद-बुद्धि रखना (दोंनो ही गौ वंश हैं -पूज्यनीय हैं ) महापाप है !!
10-अपनी आय का दशमांश गौ -सेवा में अर्पित करें !!
11-मृत गाय को भी कसाई को न दें - मृत गाय की विधिवत अंत्येष्टि परमावश्यक है !!
नोट -प्रतिज्ञा करें में श्रेष्ठ सनातन धर्मं-संस्कृति का अंश हूँ अतः मेरी गौ -सेवा में निष्ठां है -मैं गोपाल जी की पूजा गैया - मैया की सेवा मानता हूँ !!
जय -जय श्री राधेश्याम
गावो विश्वस्य मातरः
गौ सेवा हि परमो धर्मः
गैया-मैया की जय
स्वीट राधिका राधे-राधे
स्वीट राधिका राधे-राधे
GOD IS TOO TELLING US FOR ""SATHE SATHYAM SAMACHARET "" USE STONE ON THEM WHO IS THROWING PEBBLES ON YOU
ReplyDeleteRESPECTED SWAMI VIVEKANAND JI ALSO PREACH ON THIS -THAT LORD KRISHNA THEORY IS FOR NOT TEASING YOUR SELF BY ANY VIOLENCE , FACE THE MILITANTS WITH DARE BUT PEOPLE OF INDIA ARE OBEYING JESSUS THEORY THAT SOMEONE SLAP YOU .. YOU SAY HIM PLEASE TOO SLAP ON MY OTHER CHEEK ..
JAY SHRI KRISHNA !!